Madhubani News : फुलपरास में एक ही रात चार घरों से जेवरात व रुपये चोरी

थाना क्षेत्र की नगर पंचायत फुलपरास के पुरवारी टोल में शनिवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की.

By GAJENDRA KUMAR | November 16, 2025 10:04 PM

फुलपरास. थाना क्षेत्र की नगर पंचायत फुलपरास के पुरवारी टोल में शनिवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की. चोरों ने इन चारों घरों में लाखों रुपये के जेवरात व हजारों रुपये चुरा लिये. नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी विनोद यादव के दो घर में बक्सा व आलमीरा तोड़कर सोना के कीया, कंगन, दो कनफुल, झुमका, पायल, कपड़ा एवं उनके पड़ोसी फुसन यादव के घर में आलमीरा खोलकर एक भरी से अधिक की सोना का जेवरात, बर्तन एवं लगभग बीस हजार नगद रूपये, संतोष कुमार यादव के घर में गोदरेज खोलकर सोना का मंगलसूत्र व कपड़ा एवं वार्ड नंबर 9 में सूर्य नारायण यादव के घर का ताला तोड़कर अंदर गया, जहां आलमीरा का ताला तोड़कर सोना, चांदी की जेवरात तथा पचीस हजार नगद रूपये व कागजात को घर के बगल खेत में फेंक दिया था. घर में चोरी होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को मोबाइल फोन से दिया.सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी लेकर चोरी की घटना का छानबीन की. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि एक आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है