Madhubani : मनोनयन पर जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष

गुलाम रसुल बालयाबी ने मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शलीम परवेज के मनोनमन पर हर्ष व्यक्त किया हैं.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 9, 2025 4:32 PM

सकरी . जदयू अल्पसंख्यक आयोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुलाम रसुल बालयाबी ने मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शलीम परवेज के मनोनमन पर हर्ष व्यक्त किया हैं. वहीं अल्प संख्यक आयोग के सदस्य असरफ अंसारी, मदरसा बोर्ड के सदस्य अब्दुल कैयूम, तुफेल अहमद खां कादरी, अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य केदार मंडारी के मनोनयन पर प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष व्यक्त किया. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद राजा अली ने कहा है कि एनडीए के सरकार में चारों तरफ विकास हो रहा है. हर्ष व्यक्त करने वाले में मो. रजा अली, मो. अरसी, मो. नाजीस उर्फ मुन्ना खॉ, मो. हसाम, मो. नियाज साह, मो. नासिर, मो. हजमा अली, मो. फैयाज, मो. रैयाज, सरपंच मो. इजहार सहित दर्जनों प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है