Madhubani News : जदयू के प्रदेश महासचिव ने सीएम से की मुलाकात

जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर भेंट की.

By GAJENDRA KUMAR | November 28, 2025 9:32 PM

झंझारपुर. जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर भेंट की. उन्होंने एनडीए की प्रचंड जीत के लिए मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी. श्री झा ने इस बात के लिए अभिनंदन दिया कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में अब तेज गति से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए आधुनिक व विकसित बिहार के रूप में देश के सामने नयी पहचान बन रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन नीति, जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता व विकास-केंद्रित सोच ही बिहार को नयी ऊंचाई तक ले जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास, विशेषकर मिथिलांचल क्षेत्र में चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी मुख्यमंत्री से सार्थक मार्गदर्शन मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है