Madhubani News : जिला के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में जनसुराज के प्रत्याशी को मिला 64240 मत
जिला के 10 विधानसभा चुनाव में जनसुराज के सभी प्रत्याशियों को मिले वोटो की संख्या 64240 है.
मधुबनी.
जिला के 10 विधानसभा चुनाव में जनसुराज के सभी प्रत्याशियों को मिले वोटो की संख्या 64240 है. वहीं नोटा को 38947 मत प्राप्त हुआ. जनसुराज को सबसे अधिक मत झंझारपुर में मिला. यहां से जनसुराज के प्रत्याशी झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी केशव चंद्र भंडारी को 11563 मत मिला. वहीं नोटा को 3112 मत प्राप्त हुआ. जबकि सबसे कम मत बिस्फी विधानसभा में मिला. यहां से जनसुराज के प्रत्याशी संजय कुमार मिश्रा को मात्र 3124 मत मिला. जबकि नोटा को 1596 मत प्राप्त हुआ.नोटा को हरलाखी मे सबसे अधिक वोट
नोटा को हरलाखी विधानसभा मे सबसे अधिक वोट मिला. यहां पर नोटा को कुल 6978 मत प्राप्त हुआ. जबकि नोटा को सबसे कम वोट बिस्फी विधानसभा में मिला. बिस्फी में मात्र 3124 लोगों ने वोट किया. जबकि हरलाखी से जनसुराज के प्रत्याशी रत्नेश्वर ठाकुर को 7982 मत मिला.. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के अनिल कुमार मिश्रा को 8453 मत मिला. वहीं नोटा को 3528 प्राप्त हुआ. इसी प्रकार लौकहा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के रेणु यादव को 4579 मत मिला. जबकि नोटा के पक्ष में 5755 मत प्राप्त हुआ. खजौली विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी रुपम देवी को 4637 मत मिला. वहीं नोटा को 3522 मत प्राप्त हुआ.
बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के आलोक कुमार यादव को 7740 मत प्राप्त हुआ. नोटा को 5248 मत मिला. फुलपरास विधानसभा में जनसुराज के जैलेद्र मिश्र को 6274 मत मिला. जबकि नोटा को 4206 मत मिला. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी परवेज आलम को 4220 मत मिला. जबकि नोटा को 2113 मत मिला. राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार दास को 5669 मत मिला जबकि नोटा को 2889 मत प्राप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
