Madhubani News : गणना प्रपत्र भरना जरूरी, दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षात्मक बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | July 8, 2025 10:56 PM

बिस्फी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता डायरेक्टर मो. सरफराज ने किया. मौके पर बीडीओ से अध्यतन रिपोर्ट लेकर इसकी गति में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि मतदाताओं के पास आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ गणना प्रपत्र भरकर उसे अपलोड करें. कोई भी योग्य मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित नहीं रहे. इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कहा कि 2003 की अर्हता की तारीख तक मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है. यह मतदाता सूची दिए गए लिंक पर उपलब्ध है. गणना प्रपत्र का संग्रहण तेज गति से बीएलओ उनके सहायक घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं. मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, पीओ जीवन चंद्र, मो. सैफुल्लाह, सुधीर कुमार मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है