Madhubani : ग्रामीण क्षेत्र में नलजल योजना चालू करने के लिए डीएम ने दिये निर्देश

डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को नलजल योजना को नियमित रूप से चालू करने का निर्देश दिया है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 14, 2025 4:50 PM

मधुबनी . ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर में हो रही गिरावट को देखते हुये डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को नलजल योजना को नियमित रूप से चालू करने का निर्देश दिया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि मधुबनी डिविजन के तहत पड़ने वाले सभी वार्ड में नलजल योजना चालू करने के लिए डिविजन के सभी जेई के साथ बैठक की गई है. बैठक में सभी जेई को निर्देश दिया गया कि बिजली के दोष के कारण बंद नलजल की सूची दो दिन में उपल्ब्ध कराया जाए. ताकि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर इसकी सूची भेजी जा सके. मोटर स्टार्टर जिस जगह पर खराब हो गया उसे अविलंब बदला जाए. कहा कि पीआरडी द्वारा पूर्व में किये गए कार्य की समीक्षा कर जिस जगह पाइप में गड़बड़ी की गई है जानकारी दें. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल चालू किया गया है. अगर किसी जगह में चापाकाल पानी नहीं दे रहा है.तो उस जगह पर मिस्त्री को भेजकर चापाकल चालू किया जाएगा. चापाकाल को सही करने के लिए सभी प्रखंड में मिस्त्री का गैंग लगाया गया है. सभी कनीय अभियंता को प्रत्येक दिन पांच योजना का निरीक्षण कर शाम में ऑनलाइन डाटा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. अभियंता इस काम में कोताही बरतेंगे तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है