Indo-Nepal Border: बिहार के इस जिले में 15 अगस्त को हाई अलर्ट, भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर नाइट विजन कैमरे से निगरानी

Indo-Nepal Border: 15 अगस्त के जश्न की तैयारियां पूरे बिहार में हो रही है. इस बीच भारत-नेपाल बॉर्डर को सील करने की भी तैयारी है. सीमा पर तैनात जवानों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही मधुबनी जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

By Preeti Dayal | August 14, 2025 11:46 AM

Indo-Nepal Border: 15 अगस्त के दिन जश्न की तैयारियां बिहार के हर जिले में की जा रही है. ऐसे में भारत-नेपाल बॉर्डर को सील करने की भी तैयारी है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर मधुबनी और नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर पैनी नजर रखी जा रही है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही बॉर्डर से आने-जाने वाले लोगों और गाड़ियों की सघन तलाशी की जा रही है.

हर एक गतिविधि पर पैनी नजर

स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर तमाम तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है. बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. इतना ही नहीं साथ में रात के वक्त नाइट विजन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है. एसएसबी और एपीएफ जवानों ने सीमा पर साथ में पेट्रोलिंग की है, जिसमें तस्करी और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

जानकारी के मुताबिक, गाड़ियों और लोगों की सघन तलाशी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की सहायता से की जा रही है. पहचान पत्र चेक करने और सही पाने पर ही आना-जाने का परमिशन दिया जा रहा है. एसपी योगेंद्र कुमार की माने तो, ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश पहली बार स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है तो वहीं हर एक गतिविधि पर नजर बनी हुई है. मधुबनी जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बॉर्डर को सील करने की तैयारी

दरअसल, भारत-नेपाल बॉर्डर को सील करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को देखते हुए सीमा के आस-पास के थानों को भी अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. इन तैयारियों के साथ इंडो और नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पूरे तरीके से कड़ी कर दी गई है ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी तरह की घटना ना हो.

Also Read: Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों के खाते में ट्रांसफर होंगे इतने रुपये, CM नीतीश का बड़ा एलान