Madhubani News : अनुमंडल मुख्यालय के पास अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड किया सील

अनुमंडल मुख्यालय के सामने अवैध रूप से संचालित आकाश अल्ट्रासाउंड को गुरुवार दोपहर सील कर दिया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 20, 2025 10:02 PM

झंझारपुर. अनुमंडल मुख्यालय के सामने अवैध रूप से संचालित आकाश अल्ट्रासाउंड को गुरुवार दोपहर सील कर दिया गया. यह कार्रवाई सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित टीम ने की. संस्थान की जांच व सील करने के दौरान संचालक व कर्मी मौके से फरार हो गये. जांच अधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने अवैध अल्ट्रासाउंड संस्थान को दंडाधिकारी व पुलिस बल के समक्ष सील किया. जांच दल के अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि आकाश अल्ट्रासाउंड बिना लाइसेंस लिए ही संचालित किया जा रहा था. जिसकी शिकायत कई बार हो चुका है. लोक शिकायत द्वारा भी शिकायत बार बार किया गया है. जबकि लाइसेंस की लिस्ट में आकाश अल्ट्रासाउंड का नाम भी दर्ज नहीं है. जांच अधिकारी ने कहा कि संस्थान सील की रिपोर्ट सीएस के माध्यम से डीएम को भेजा जाएगा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त अल्ट्रासाउंड को सील करते हुए रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज, संबंधित चिकित्सक का सर्टिफिकेट एवं नर्सिंग होम संचालन के लिए चिकित्सक से संबंधित साक्ष्य के साथ सिविल सर्जन के समक्ष 48 घंटे के अंदर नहीं देने पर जालसाजी करने के आरोप में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी. बिना लाइसेंस लिए संचालित हो रहे हैं. कहा कि अल्ट्रासाउंड की तरह ही अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, पैथ लैब, दवाई दुकान पर भी करवाई होनी चाहिए. जिससे मरीजों को बेहतर इलाज हो सके. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई के बाद अवैध रूप से चल रहे विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन कुमार गुप्ता एवं लिपिक दयानंद सिंह, झंझारपुर प्रभारी थानाध्यक्ष बिहारी आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है