Madhubani : सड़क चौड़ीकरण कार्य में नियमों की अनदेखी, बिना साइनबोर्ड के चल रहा निर्माण

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोघरडीहा बाजार में इन दिनों मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कार्य जोर-शोर से चल रहा है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:19 PM

घोघरडीहा . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोघरडीहा बाजार में इन दिनों मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. लेकिन इस कार्य में मानक की अनदेखी की जा रही है. सड़क के पूरब दिशा में करीब चार फीट तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. इस क्रम में जेसीबी मशीन की सहायता से पहले लगभग एक फीट गहराई तक मिट्टी की खुदाई की गई. फिर उसमें 75 प्रतिशित मिट्टी और 25 प्रतिशित मेटल मिलाकर गड्ढा भरा जा रहा है. मिट्टी और मेटल के अनुपात में संतुलन नहीं है और परत-दर-परत रोलिंग की प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया जा रहा. इससे भविष्य में सड़क की मजबूती पर असर पड़ सकता है. यह योजना किस विभाग के अंतर्गत कितनी राशि की है और संवेदक कौन है. आमतौर पर किसी भी सरकारी निर्माण कार्य की शुरुआत से पहले या कार्य प्रारंभ होने के साथ ही एक जानकारी बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है. जिसमें योजना की विस्तृत जानकारी दी जाती है. जानकारों का कहना है कि यह न सिर्फ पारदर्शिता का हिस्सा है, बल्कि सार्वजनिक सूचना का भी अधिकार है. बोर्ड नहीं लगाना नियमों का उल्लंघन है और इससे यह संदेह पैदा होता है कि कार्य में गड़बड़ी छिपाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है