मधुबनी में सड़क दुर्घटना में पति पत्नी सहित तीन की मौत, ससुराल से लौट रहे थे दंपति, नदी में जा गिरी कार

ससुराल से लौट रहे दंपति की अनियंत्रित कार नदी में गिर गई. इस घटना में दंपति सहित ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, जेसीबी से पुलिस ने कार को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2022 9:37 PM

मधुबनी. जिले से एक सड़क दुर्घटना की एक खबर आई है. एक अनियंत्रित कार नदी में गिर गयी. जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, मृत के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

मामला जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के ककोरवा चौक से पूर्व मढिया चौक के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात एक अनियंत्रित कार नदी में गिर गयी. जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में पति- पत्नी सहित कार चालक शामिल है. मृतक की पहचान बिस्फी डीहटोल निवासी राजकुमार यादव उर्फ राजा यादव ( 25 वर्ष), उनकी पत्नी रूबी कुमारी (22 वर्ष) एवं विकास कुमार यादव (27 वर्ष) के रूप में की गई है, तीनों एक ही गांव के हैं. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कार को नदी से जेसीबी की सहायता से बाहर निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव अपने ससुराल भोजपंडौल से अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव डीहटोल के लिये कार से रवाना हुए. जैसे ही कार मढिया चौक के समीप पहुंची. चालक का कार से नियंत्रण समाप्त हो गया और कार नीचे नदी में जा गिरी. जब तक लोग पहुंच पाते तब तक कार में सवार तीनों की मौत हो गयी थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

Next Article

Exit mobile version