Madhubani News : एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम की हुई शुरुआत

क्षेत्र के धजवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गयी.

By GAJENDRA KUMAR | July 3, 2025 10:51 PM

बिस्फी. क्षेत्र के धजवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गचप. इस अवसर पर 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की सौ से अधिक बालिकाओं को टीकाकरण किया गया. यह वैक्सीन बच्चियों को भविष्य में गर्भाशय कैंसर, सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिस्फी डॉ. अब्दुल बासित की उपस्थिति में किया गया. वहीं, डॉ. बासित ने कहा कि यह टीकाकरण अभियान बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर बीसीएम श्रीअविनाश, सुनील चौधरी, संतोष कुमार, मो. अकाल, मनोज कुमार मंडल, शगुफ्ता नसरीन सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है