Madhubani News : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित
प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लखनौर. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश झा ने की. जिसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ. इंद्रजीत राम, बीएचएम सरफराज अहमद, बीसीएम विजय कुमार, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि राकेश कुमार एवं यूनिसेफ से सुरेंद्र प्रसाद शामिल हुए. अवसर पर डॉ. इंद्रजीत राम ने उपस्थित छात्राओं व शिक्षकों को बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए चलाया जा रहा है. इसमें केवल 9 से 14 वर्ष की उम्र की छात्राएं ही भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसलिए सभी पात्र छात्रा इसका लाभ जरूर उठाएं. यह टीकाकरण प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी आयोजित किया जाएगा. मौके पर एएनएम आशा कुमारी, संगीता कुमारी, मंजू कुमारी, अर्चना कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
