Madhubani News : सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी
लौकही थाना क्षेत्र के एनएच 227 के बिहुल पुल पर गुरुवार को ऑटो व बाइक की टक्कर में दो वाहन में सवार लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
फुलपरास. लौकही थाना क्षेत्र के एनएच 227 के बिहुल पुल पर गुरुवार को ऑटो व बाइक की टक्कर में दो वाहन में सवार लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप जख्मी हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया. जख्मी ऑटो सवार की पहचान झहुरी निवासी सहदेव मंडल एवं जख्मी बाइक सवार तुलसीयाही निवासी तेज नारायण मंडल के रूप में हुई. दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं. ऑटो सवार महिला व बच्चें को भी घायल हो गए हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही में इलाज के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी कर दी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही ले गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ऑटो सवार व बाइक सवार को गंभीर रूप से जख्मी रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मिली जानकारी अनुसार ऑटो सवार सभी लोग नेपाल के सप्तरी जिला स्थित सखरा भगवती स्थान पूजा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एन एच 227 पर बिहुल पुल के समीप एक बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही लौकही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना का जायजा लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
