Madhubani News : विवाह पंचमी पर मंदिर में भव्य सजावट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

राजनगर प्रखंड स्थित रामपट्टी में विवाह पंचमी के अवसर पर राम जानकी मंदिर में सुबह से ही भक्ति व उत्सव का माहौल रहा.

By GAJENDRA KUMAR | November 24, 2025 10:04 PM

रामपट्टी. राजनगर प्रखंड स्थित रामपट्टी में विवाह पंचमी के अवसर पर राम जानकी मंदिर में सुबह से ही भक्ति व उत्सव का माहौल रहा. मंदिर परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक दीयों से सजाया गया था. भगवान श्रीराम और माता सीता के दिव्य विवाह उत्सव को देखने और आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने लगी. सुबह मंगला आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई. इसके बाद विशेष पूजन, स्तुति और राम–सीता विवाह की प्रतीकात्मक झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर प्रशासन की ओर से व्यवस्था चाक-चौबंद थी. मंदिर के पुजारी और महंथ ने बताया कि मंदिर निर्माण काल से ही विवाह पंचमी धूमधाम से मनाया जाता रहा है. इस अवसर पर अनेक स्थानों से संत और मंहथ राम जानकी मंदिर में आते हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार साधु संत का भी उचित सम्मान किया जाएगा. विवाह पंचमी के अवसर पर भंडारे में शामिल सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जाएगा. रात्रि पहर में विवाह पंचमी मनाया जाएगा. जिसमें लोग भजन कीर्तन कर ठाकुर जी का विवाह सम्पन्न करायेंगे. वहीं कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था, प्रसाद वितरण और सुरक्षा प्रबंधन के कारण श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सजा यह समारोह देर शाम तक चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है