Madhubani News : झंझारपुर के औझौल गांव में आग लगने से लाखों का सामान नष्ट

बलनी पंचायत के औझौल वार्ड 7 में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गयी. घटना से पड़ोस में अफरा-तफरी मच गयी.

By GAJENDRA KUMAR | November 27, 2025 10:01 PM

लखनौर /झंझारपुर. बलनी पंचायत के औझौल वार्ड 7 में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गयी. घटना से पड़ोस में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अग्निकांड में जीवछ पंडित एवं शोभित पंडित के घर में रखे लगभग 60 हजार रुपये के अलावा लाखों का घरेलू सामान, महीनों का राशन और बच्चों का शैक्षणिक प्रमाणपत्र जल गया. अचानक उठी लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर सरपंच व मुखिया गौरीशंकर राजहंस, साथ ही वार्ड सदस्य जीतेंद्र कुमार झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी. पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार अब प्रशासनिक सहयोग की प्रतीक्षा कर रहा है. सीओ प्रशांत कुमार झा ने कहा कि सूचना मिली थी. कर्मचारी को भेजकर जांच करवाया जा रहा. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है