Madhubani News : संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में आगामी सत्र के लिये छात्र परिषद का गठन

संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के सभागार ज्ञानगंगा में आगामी सत्र 2026-27 के लिये शनिवार को छात्र परिषद का गठन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 29, 2025 9:42 PM

मधुबनी. संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के सभागार ज्ञानगंगा में आगामी सत्र 2026-27 के लिये शनिवार को छात्र परिषद का गठन किया गया. इस दौरान आगामी सत्र के लिये छात्र परिषद का गठन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में व्यक्तित्व विकास संग नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. जिससे वे अपने अकादमिक जीवन के साथ ही भविष्य में अपने पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर कर सके. इस क्रम में इच्छुक बच्चों ने अलग अलग पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी दिया और विद्यालय सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक तरीके से छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें हेड बॉय के तौर पर काशीनाथ और हेड गर्ल के रूप में दीक्षा झा के साथ विभिन्न हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन समेत कुल 28 बच्चे को लीडरशिप सम्मान मिला. इस अवसर पर निदेशक डा. विजय रंजन ने कहा कि ये चुनिंदा बच्चों समेत संस्कार भारती के समस्त बच्चे आने वाले दिनों में जरूर अपने घर परिवार विद्यालय समाज समेत राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे. बस ये बच्चे अपने कर्म पथ पर ईमानदारी और कर्मठता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे. इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल संग सभी हाउस मास्टर्स और वर्तमान छात्र परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है