Madhubani : डीएम की अध्यक्षता जिला टास्क फोर्स का गठन

जिले में अल्प वृष्टि के कारण अभी तक महज 10 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 14, 2025 5:59 PM

मधुबनी . जिले में अल्प वृष्टि के कारण अभी तक महज 10 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. अल्पवृष्टि इसी तरह जारी रहा तो सुखाड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सुखाड़ आपदा प्रबंधन मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें संबंधित विभागों के सदस्यों को आपदा से निपटने की जिम्मेदारी दी गई है. जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष डीएम, एडीएम सदस्य सचिव, आपदा पबंधन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन सभी प्रमंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावे अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सुखाड़ की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के कार्यों का समन्वय करेंगे. सभी सदस्यों को अपने क्षेत्रों का अनुश्रवण प्रतिदिन करते हुए जिला आपदा कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस कार्य की समीक्षा डीएम प्रतिदिन शाम 5:30 बजे करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है