Madhubani News : संविधान निर्माताओं की तस्वीर पर छात्रों एवं शिक्षकों ने की पुष्प अर्पित
संविधान दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुअरवा के प्रांगण में बुधवार को स्वतंत्रता आंदोलन के अमर सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं की तस्वीरों पर छात्रों एवं शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया.
फुलपरास. संविधान दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुअरवा के प्रांगण में बुधवार को स्वतंत्रता आंदोलन के अमर सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं की तस्वीरों पर छात्रों एवं शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया. साथ ही छात्रों के बीच संविधान निर्माण के विषय पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानवेंद्र कुमार नवीन ने कहा कि आजाद भारत के लिए जो उनके उद्देश्य थे, जो उनकी सोच थी उसको साकार करने का माध्यम संविधान है. भारत का संविधान दुनिया या का सबसे विशाल और विस्तृत लिखित संविधान है. संविधान को तैयार करने के लिए दुनिया के 60 देश के संविधान का विस्तृत अध्ययन हमारे महापुरुषों द्वारा किया गया था. उन तमाम संविधानों की अच्छी बातों को जो हमारे देश के लिए उपयोगी साबित हो सकती थी, उसे हमारे संविधान में समाहित किया गया है. हमारा संविधान एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना की गारंटी देता है. यह संविधान एक नागरिक के तौर पर हमारे मौलिक अधिकारों के द्वारा हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित करता है. साथ ही मौलिक कर्तव्य हमें मानवता और राष्ट्र के प्रति दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित भी करता है. कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा भी अपने विचार रखे गए. कार्यक्रम में प्रेमचंद प्रसाद, सत्यनारायण यादव, मितेश कुमार, सत्य नारायण मंडल, मोहन रामदीन, मंजू कुमारी, अनिता कुमारी, यशोदा कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
