Madhubani News : संवेदनशील पंचायतों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस बल संयुक्त फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन किया.
लखनौर. विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में शनिवार को लखनौर थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील पंचायतों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस बल संयुक्त फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन किया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने लखनौर, लौफा, बेला, खैरी, तमुरिया, गंगापुर सहित विभिन्न पंचायतों में मार्च निकालकर लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की. आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक या अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है. सभी बूथों पर गश्ती और निगरानी बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
