Madhubani News : घर में आग लगने से लाखाें का नुकसान

प्रखंड की मरुकिया गांव के समीप सोमवार को कबीर चौक पर एक घर में आग लगने से तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | July 7, 2025 10:17 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड की मरुकिया गांव के समीप सोमवार को कबीर चौक पर एक घर में आग लगने से तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. अगलगी की घटना मोहन ठाकुर व कामेश्वर ठाकुर के घर में हुई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर बीडीओ राकेश रौशन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. गृहस्वामी ने बताया कि दोपहर में एक घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग अन्य घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. शोरगुल होने पर दर्जनों लोग आग बुझाने जुट गये. नजदीक के तालाब और चापाकल से पानी लेकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. इधर, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया . तबतक घर में रखे करीब 50 कुंटल लकड़ी, कागजात, बर्तन, अनाज सहित तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है