Madhubani News : ईंट भट्ठा पर कार्यरत महिला मजदूर की मौत

मौसम के बदलने और बढ़ती ठंड के साथ बीपी, सीने में दर्द और सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या अस्पतालों में लगातार बढ़ रही है.

By GAJENDRA KUMAR | November 28, 2025 10:27 PM

लखनौर/ झंझारपुर. मौसम के बदलने और बढ़ती ठंड के साथ बीपी, सीने में दर्द और सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या अस्पतालों में लगातार बढ़ रही है. इसी दौरान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के बिदेश्वरस्थान के पास स्थित ईंट भट्ठा पर कार्यरत एक महिला मजदूर की बीपी व सांस की गंभीर परेशानी से मौत हो गयी. मृतका की पहचान मीरगंज जोगबनी थाना के अमोना पंचायत निवासी मो. शाहिद अंसारी की 44 वर्षीय पत्नी शहनाजी खातून के रूप में हुई. उसके पुत्र मो. नौशाद के अनुसार, वह एक सप्ताह पहले ही गांव से इस ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने पहुंचे थीं. शुक्रवार को मां को अचानक सीने में तेज दर्द, बीपी व सांस लेने में तकलीफ होने लगी. परिजन उन्हें लखनौर पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. स्थिति गंभीर देख परिजनों ने उन्हें पुनः अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है