Madhubani News : पिता-पुत्र को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के आरएस बाजार में एक दुकानदार एवं उसके पिता को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
लखनौर. झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के आरएस बाजार में एक दुकानदार एवं उसके पिता को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले में कैथिनियां निवासी चमन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में आरोप लगाया है कि आरएस बाजार स्थित उनके दुकान से कुछ बदमाशों ने सड़क पर खींच कर लाया और मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. शोर सुनकर जब उनके पिता बचाने पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये की चेन व पिता की जेब से 50 हजार रुपये भी छीन लिये. सभी आरोपी कैथिनियां गांव के ही बताए जा रहे हैं. घटना का कारण बाइक से धक्का लगने के बाद उत्पन्न विवाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
