Madhubani News : किसान करें मक्के की खेती, कम लागत में होगी अधिक पैदावार

इ - किसान भवन परिसर में किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | November 22, 2025 10:31 PM

बिस्फी. इ – किसान भवन परिसर में किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बेबी कॉन एवं स्वीट कॉन मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कौशल कुमार मंडल ने बताया कि स्वीट कॉन मक्का की खेती से कम लागत में अधिक पैदावार किसानों को हो सकता है. यहां के किसानों के लिए यह एक नयी किस्म की खेती है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा वर्तमान में 15 किलो बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है. यह बीज अनुदानित दर पर किसानों को दिया जाना है. प्रति किलो बीज का 295 रुपये किसानों से लेकर देना है. उन्होंने बताया कि नये किस्म का बीज होने के कारण किसानों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे कि अधिक से अधिक किसान इसका खेती कर सके. कहा कि सभी प्रखंड समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को अपने-अपने पंचायत में मक्का की खेती करने को लेकर किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है