Madhubani News : कुशवाहा महासभा कार्यकारिणी का होगा चयन

शहर स्थित कुशवाहा छात्रावास के सभागार में कुशवाह महासभा कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णदेव ने की.

By GAJENDRA KUMAR | November 30, 2025 10:31 PM

मधुबनी. शहर स्थित कुशवाहा छात्रावास के सभागार में कुशवाह महासभा कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णदेव ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ का नये सिरे से कार्यकारिणी का चयन होना है. इसे लेकर 7 दिसंबर को चकदह स्थित कुशवाहा छात्रावास में बैठक होगी. वक्ताओं ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कुशवाहा समाज के लोग बैठक में भाग लेकर अपनी राय बताएं. बैठक में सचिव कल्पना सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ श्याम कुमार सिंह, उपसचिव परमेश्वर प्रसाद, भुवनेश्वर सिंह, शंभु सिंह, शत्रुघ्न महतो, गंगा प्रसाद गंगोत्री, चंद्रदेव सिंह, गौड़ी शंकर सिंह, रामप्रकाश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है