Madhubani News : विशेष अभियान में उत्पाद विभाग ने 56 जगहों पर की छापेमारी

शराब मामले में जीरो टॉलरेंस के तहत डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को जिले में विशेष अभियान के तहत 56 स्थानों पर छापेमारी की.

By GAJENDRA KUMAR | November 18, 2025 9:47 PM

मधुबनी. शराब मामले में जीरो टॉलरेंस के तहत डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को जिले में विशेष अभियान के तहत 56 स्थानों पर छापेमारी किया. उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने कहा कि छापेमारी के दौरान 3 शराब तस्कर सहित 12 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि तीन शराब तस्करों से लगभग 7 लीटर देसी व 7 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हुई. तस्कर की दो बाइक भी जब्त की गयी है. उत्पाद विभाग की ड्रोन टीम द्वारा ब्रम्हपुरी एवं मुरैठ गांव से 510 किलोग्राम अर्द्धनिर्मित शराब जब्त कर उसे नष्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है