Madhubani News : जिला शिक्षा कार्यालय में होगा इ-शिक्षा कोष
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में इ-शिक्षा कोष सेल का गठन किया जायेगा.
मधुबनी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में इ-शिक्षा कोष सेल का गठन किया जायेगा. इसे संचालित करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद स्तर से एजेंसी के माध्यम से तकनीशियन की नियुक्त की गयी है. नियुक्त किये गये तकनीशियन प्रत्येक जिले में भेजे जायेंगे. इ-शिक्षा कोष सेल अगले माह से काम करने लगेगा. इससे पहले केवल शिक्षा विभाग में इ-शिक्षा कोष सेल कार्य कर रहा था. अब इसे जिला शिक्षा कार्यालय तक विस्तार दिया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बनाये जा रहे इस सेल से जिले के प्रत्येक स्कूल पर नजर रखी जायेगी.शिक्षकों की उपस्थिति व शिकायतों पर रहेगी पैनी नजर
इ-शिक्षा कोष सेल के माध्यम से जिला स्तर पर ही शिक्षकों की उपस्थिति पर पैनी नजर रखी जायेगी. इसके अलावे इस पर जो भी शिकायतें आएंगी. जिसका जिला स्तर पर समाधान किया जायेगा. पहले शिक्षा विभाग में बने इ-शिक्षा कोष सेल में लोग ऑनलाइन शिकायत करते थे. विभाग में मिली शिकायतों को जिले में भेज दिया जाता था. अब संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी शिकायत को देखेंगे और संबंधित अधिकारी से उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे. शिक्षकों की उपस्थिति पर खास नजर रखी जायेगी. इ-शिक्षा कोष सेल में शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक या सेवानिवृत्त कर्मचारी के अलावे विद्यार्थी, अभिभावक, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य अपनी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर किसी स्कूल में संसाधन की कमी है तो स्कूल के प्रधान अपनी मांगें रख सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
