Madhubani News : डीएम ने इवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:50 PM

मधुबनी. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में वेयर हाउस में रखी इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी करते हैं. इसी क्रम में इवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने निरीक्षण किया. साथ ही वीवीपैट गोदाम के सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है