Madhubani News : डीएम ने किया इ – कॉमर्स पोर्टल का अवलोकन
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मिथिला चित्रकला संस्थान व एनआइसी मधुबनी के सहयोग से तैयार किए जा रहे इ - कॉमर्स पोर्टल का अवलोकन किया.
मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मिथिला चित्रकला संस्थान व एनआइसी मधुबनी के सहयोग से तैयार किए जा रहे इ – कॉमर्स पोर्टल का अवलोकन किया. इसका उद्देश्य मिथिला चित्रकला संस्थान के कलाकारों से निर्मित मिथिला चित्रकला व अन्य कला-उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना है. अवलोकन के क्रम में जिलाधिकारी ने पोर्टल की संरचना, उत्पाद सूचीकरण, भुगतान प्रणाली एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने पोर्टल को अधिक सहज, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस अवसर पर मिथिला चित्रकला संस्थान के आचार्य, पदाधिकारी एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स ने भी विभिन्न सुझाव रखे. जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रूप से आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
