Madhubani News : कमतौल- मधुबनी-जयनगर व लहेरियासराय स्टेशन पर आवश्यक सुविधा बहाल करने पर हुई चर्चा

बिस्फी-कमतौल-मधुबनी, जयनगर एवं दरभंगा संसदीय क्षेत्र की रेल यात्रियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को रख शीघ्र निदान का अनुरोध किया.

By GAJENDRA KUMAR | November 21, 2025 10:00 PM

मधुबनी. समस्तीपुर मंडल पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता हुई बैठक में उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव शामिल होकर बिस्फी-कमतौल-मधुबनी, जयनगर एवं दरभंगा संसदीय क्षेत्र की रेल यात्रियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को रख शीघ्र निदान का अनुरोध किया. सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने वर्ष 2008-9 में रेल बजट भाषण के दौरान मधुबनी रेल स्टेशन से कमतौल तक कुल 30 किलोमीटर तक नई रेल लाइन सर्वे कराने की घोषणा का प्रस्ताव पर अबतक अग्रिम कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में नई रेल लाइन सर्वे का कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा कराने का अनुरोध किया. कहा कि कमतौल रेलवे स्टेशन पर वर्षो से बंद पड़े शौचालय की साफ सफाई अभिलंब करायी जाए. रेलगाड़ी संख्या 15549 एवं 15550 जयनगर-पटना का ठहराव और लहेरियासराय स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर किया जाए. कारण यह सिविल स्टेशन है. नमो भारत जयनगर-पटना को लहेरियासराय में ठहराव सुनिश्चित हो. मधुबनी रेलवे स्टेशन के गुमटी नंबर 13 एवं 11 पर ओवरब्रिज का निर्माण, कमतौल एवं रैक पर स्टेशन के बीच दुधैल गांव के आसपास बंद किए गए रेलवे फाटक को जनहित में अभिलंब खोला जाए. 12565/12566 बिहार संपर्क क्रांति का जयनगर तक विस्तारीकरण, मधुबनी स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 ,2 एवं 3 पर यात्री शेड का निर्माण, मधुबनी स्टेशन पर कई प्रमुख रेलगाड़ियों का ठहराव कमोवेश 5 मिनट सुनिश्चित किया जाए. 5 मिनट के ठहराव से मधुबनी स्टेशन स्थित पुनः पार्सल सेवा शुरू की जा सकेगी. जिससे भारतीय रेल को राजस्व का भी मुनाफा होगा. वहीं मधुबनी स्टेशन पर कुली स्केटर शेड का निर्माण एवं बैट्री चलित कार सेवा बहाल करने, कमतौल स्टेशन पर रक्सौल जोगबनी जाने वाली रेलगाड़ी का ठहराव एवं आनंद बिहार से सीतामढ़ी तक जाने वाली रेलगाड़ी का विस्तार दरभंगा तक करने पर शीघ्र विचार करने का अनुरोध किया. इस दौरान वरीय मंडल रेल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति, अपर रेल प्रबंधक सनी सिन्हा, चीफ मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ सुनील ने इस दौरान सदस्यों को सम्मानित कर आवश्यक सुझाव समर्पित कर धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है