Madhubani : 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में स्वास्थ्य, रोजगार व मनरेगा कार्यों पर हुई चर्चा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 2, 2025 5:29 PM

फुलपरास . प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण कामत ने की. संचालन बीडीओ पंकज कुमार निगम ने किया. बैठक में प्रमुख राम पुकार यादव, समिति के उपाध्यक्ष संजय रजक सहित सभी नव मनोनीत सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना था. बैठक में सभी सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, कृषि, बाल विकास परियोजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान समिति के सदस्य ने विभिन्न कार्यालय में कथित तौर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलिया प्रवृत्ति और दाखिल-खारिज व परिमार्जन प्रक्रिया में जनता को हो रही कठिनाई की ओर ध्यान दिलाया. सदस्यों ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अनाप्ति प्रमाण पत्र में अनावश्यक विलंब पर चर्चा की. अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से जनता से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने का आग्रह किया. बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत सभी योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए समिति सतत निगरानी और सहयोग के साथ कार्य करती रहेगी. बैठक में समिति के सदस्य विश्वनाथ कामत, शैलेंद्र झा, अनार देवी, शत्रुध्न यादव, लखन राय, दिलीप कुमार कामत, कृष्णा कुमार साह, कुंदन कामत, कैलू मंडल, भोला झा, प्रभाकर मंडल, प्रकाशवीर भारती, राम केशव कामत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है