Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला युवक का शव
थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में संदेहास्पद स्थित में फंदे से झूलता युवक का शव बरामद हुआ है.
हरलाखी. थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में संदेहास्पद स्थित में फंदे से झूलता युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी स्व. सीताराम मंडल के करीब 42 वर्षीय पुत्र संजय मंडल के रूप में हुई. घटना बुधवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार, संजय मंडल का शव घर के बाहर एस्बेस्टस की बांस से झूलता मिला. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह घर सूना पाकर फंदा लगाकर आत्महत्या का ली. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उसको तीन पुत्र है. गरीबी जीवन होने के कारण दो पुत्र प्रदेश में कमाते हैं. उधर, घटना से आहत परिजनों का रोते – रोते बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
