Madhubani News : त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में आज होगी मतगणना

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में 14 नवंबर को आरके कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी.

By GAJENDRA KUMAR | November 13, 2025 10:25 PM

मधुबनी. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में 14 नवंबर को आरके कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1 से 14 टेबुल पर राउंड बार मतगणना की व्यवस्था की गयी है. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में हरलाखी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना वाणिज्य भू-तल दायां भाग में होगा. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना वाणिज्य भवन भूतल दायां भाग में होगा. खजौली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना वाणिज्य भवन प्रथम तल दायां भाग में होगा. बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कला भवन भूतल बायां भाग में होगी. बिस्फी विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कला भवन भू-तल बायां भाग में होगा. मधुबनी विधानसभा का मतगणना नया परीक्षा भवन प्रथम तल में होगा. राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कला भवन प्रथम तल बायां भाग में होगा. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कला भवन प्रथम तल दायां भाग में होगा. फुलपरास विधानसभा क्षेत्र की मतगणना नया परीक्षा भवन द्वितीय तल में होगा एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना नया परीक्षा भवन भू-तल में होगा. प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्त की गयी है. पोस्टल बैलट पेपर की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, मतदान पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है. सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी वज्रगृह स्थल पर पहुंचकर बज्रगृह खोलने के लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करेंगे. वज्रगृह प्रेक्षक निर्वाची पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता के सामने खोला जाएगा. पुलिस एवं पुलिस पदाधिकारी को मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है. मतगणना के बाद इवीएम कागजातों के सीलिंग की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आईपैड या अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाना वर्जित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है