Madhubani News : उपभोक्ताओं ने पीडीएस विक्रेता के खिलाफ किया प्रदर्शन

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेता पर उपभोक्ताओं ने कई आरोप लगाया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 10, 2025 10:05 PM

झंझारपुर. अंधराठाढ़ी प्रखंड की देवहार पंचायत में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेता पर उपभोक्ताओं ने कई आरोप लगाया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि पीडीएस विक्रेता विष्णुदेव राम पिछले आठ-नौ महीनों से राशन वितरित नहीं कर रहे हैं, जबकि वे सभी उपभोक्ताओं का फिंगरप्रिंट ले चुका हैं. पीडीएस विक्रेता पर मनमानी का आरोप लगा सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं ने बताया समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता. उभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब राशन की मांग करते हैं, तो विष्णुदेव राम खुलेआम हरिजन एक्ट के तहत मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. उपभोक्ताओं ने ग्राम पंचायत राज देवहार के मुखिया से भी शिकायत की. मुखिया के सलाह पर आवेदन अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है. यह आवेदन जिलाधिकारी को भी भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है