Madhubani News : सेवानिवृत प्रधानाध्यापक के निधन पर जताया शोक
मध्य विद्यालय सीमा के पूर्व प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ झा का निधन हो गया.
मधुबनी. मध्य विद्यालय सीमा के पूर्व प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ झा का निधन हो गया. स्व. झा के निधन पर सप्ता काली मंदिर के प्रांगण में शोक सभा हुई. अध्यक्षता सीपीआइ नेता अनिल कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम का संचालन सप्ता के पूर्व उप मुखिया गौरव कुमार मिश्र ने किया. वहीं, शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि कैलाश नाथ झा के आकस्मिक निधन समाज के लिये अपूरणीय क्षति है. उनकी दी हुई शिक्षा समाज के सैकड़ों युवाओं के जीवन को स्वर्णिम बना दिया. पूर्व भाकपा माले नेता सुनील कुमार यादव ने कहा कैलाश नाथ झा गरीबों के लिए अपना सर्वस्व जीवन त्याग कर दिए. हमेशा अपने स्कूल के लिए ही सोचते और छात्र हित में ही काम करते रहते. सभा को संबोधित करते हुए जदयू नेता टिंकू कसेरा ने कहा कि छात्र नौजवानों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. सभा में चंदन कुमार, सुनिल झा, अमित चौधरी, फुचन कामत, राजेश कुमार झा, सोनू कुमार झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
