Madhubani News : निबंधन कार्यालय के कातिब के निधन पर शोक

रजिस्ट्री कार्यालय के कातिब दुर्गानंद राय का निधन मंगलवार को बसौली स्थित निवास पर हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | November 25, 2025 10:46 PM

मधुबनी. रजिस्ट्री कार्यालय के कातिब दुर्गानंद राय का निधन मंगलवार को बसौली स्थित निवास पर हो गया. उनके निधन खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर देवनागरी लिपिक संध अध्यक्ष रामउदगार यादव की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वे अपने व्यवहार, कार्यकुशलता और सरल स्वभाव के कारण सभी के बीच लोकप्रिय थे. उपस्थित सदस्यों ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की. अपने साथी के निधन पर सभी देवनागरी लिपिकों ने रजिस्ट्री कार्य से अलग रखा. जिससे मंगलवार को एक भी रजिस्ट्री नही हुई. शोक सभा में सचिव मथुरानंद झा, धीरेंद्र कुमार ठाकुर, पंकज सिंह, सुमन कुमार मिश्र, अमीर चौधरी, ब्रह्मानंद झा ,नसरूला अंसारी, मो. इस्माइल ,अरविंद कुमार, ब्रह्मदेव यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है