Madhubani News : स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में दावा आपत्ति कार्य जाेरों पर
दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में दावा आपत्ति नाम दर्ज कार्य जारी है
अंधराठाढ़ी. दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में दावा आपत्ति नाम दर्ज कार्य जारी है. इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों के अनुसार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पात्र मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने और अपना दावा आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र भर सकते हैं. दावा आपत्ति का यह कार्य 10 दिसंबर तक जारी रहेगा. नाम निर्दिष्ट पदाधिकारी बीसीओ हरेंद्र कुमार ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म 18 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म 19 में आवेदन करना होगा. निर्वाचन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जो भी पात्र हैं वह समय रहते अपना नाम दावा आपत्ति देकर वोटर लिस्ट में जुड़वा लें. ताकि आगामी विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में मतदान का अधिकार प्राप्त कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
