Madhubani News : प्रतियोगिता में बच्चाें ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, लौफा में शुक्रवार को बाल दिवस पर विविध मनोरंजक व शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
लखनौर. स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, लौफा में शुक्रवार को बाल दिवस पर विविध मनोरंजक व शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं. संचालन विद्यालय के व्यवस्थापक संतोष सिंह के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समग्र विकास के लिए छात्रों को हर क्षेत्र में भाग लेना चाहिए. प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करता है. स्पर्धा में साइकिल दौड़, धीमी दौड़, फुटबॉल, सुई–धागा प्रतियोगिता सहित कई प्रकार के खेल आयोजित किए गए. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत छात्रों में रचना, अभिमन्यु, आदित्य, सबा, रौनक, नितिन, मेघा, आयुष, अंकित, प्रफुल, आशुतोष, दिलखुश, महेनूर, शिवानी, नाव्या और प्रेम कुमार शामिल हैं. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक पुनीत कुमार, राहुल मंडल, मायानंद मिश्रा, चितरंजन कुमार, कौशल्या कुमारी, निक्की, हातिम अली, विनय कुमार, रंजीत कुमार, कविता कुमारी, रिज़वाना प्रवीण, प्रदीप मिश्रा, आशीष, धीरज कुमार, रवि कुमार, रंजना कुमारी, कनीज़ फातमा, शिल्पी कुमारी, संतोष कुमार, अंकुश, कौसर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
