Madhubani News : केंद्रीय श्रमिक संघ व किसान मोर्चा ने निकाला प्रतिरोध मार्च
केंद्रीय श्रमिक यूनियनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मजदूरों एवं किसानों का प्रतिरोध मार्च बुधवार को टाउन क्लब मैदान से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा.
मधुबनी. केंद्रीय श्रमिक यूनियनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मजदूरों एवं किसानों का प्रतिरोध मार्च बुधवार को टाउन क्लब मैदान से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. समाहरणालय के मुख्य द्वारा पर प्रतिरोध मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने किया. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व किसान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मिथिलेश झा, राज्य किसान परिषद सदस्य मनोज मिश्रा, जिला किसान सभा सचिव लक्ष्मण चौधरी, किसान नेता मनोज कुमार यादव, रामजी यादव, सीटू नेता गणपति झा, रामपरी देवी, राजश्री किरण, मनतोर देवी, ट्रेड यूनियन के जिला महासचिव सत्यनारायण राय, राजकुमार ठाकुर, नागेश्वर ठाकुर, दिनेश भगता, रामकृष्ण ठाकुर, संतोष झा सहित सैकड़ों मजदूर किसान कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं में कहा कि आज का यह आंदोलन पूरे देश में केंद्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ किया जा रहा है और किसान मजदूर सड़क पर हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने, चार श्रमिक संहिताओं को वापस लेने, बिजली संशोधन विधेयक 2025 वापस लेने, बिहार में एपीएमसी अधिनियम पुनः बहाल करने एवं कृषि मंडी को चालू करने, फसल बीमा योजना चालू करने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
