Madhubani News : अगलगी से मवेशी घर जलकर राख, गाय झुलसी

बीती शनिवार की रात रैयाम में मवेशी घर में अचानक आग लग गयी.

By GAJENDRA KUMAR | November 30, 2025 10:04 PM

लखनौर/ झंझारपुर. बीती शनिवार की रात रैयाम में मवेशी घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे मवेशी घर को चपेट में ले लिया, जब तक गृहस्वामी व गांव के लोग जुटे, तब तक घर में रखे सभी सामान, पशु चारा, भूसी, लकड़ी, तख्ता आदि जल गये. घटना में मवेशी घर में एक दुधारू गाय झुलस गयी है. जिसका पशु चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. जिसे बचाने का प्रयास जारी है. यह घटना सीताराम राउत के पुत्र शंकर कुमार प्रसाद के घर में हुई है. गृह स्वामी शंकर कुमार ने बताया कि घटना के बाद प्रशासन को सूचना दी गयी थी. जिस पर 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है