Madhubani News : कार पुल से गिरी डूबी, दो की मौत
थाना क्षेत्र के बलिया–खैंड़ी पथ पर बुधवार की शाम 6 बजे हुए सड़क हादसे में पूर्व सैनिक व कार चालक की मौत हो गयी.
लखनौर. थाना क्षेत्र के बलिया–खैंड़ी पथ पर बुधवार की शाम 6 बजे हुए सड़क हादसे में पूर्व सैनिक व कार चालक की मौत हो गयी. दोनों मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के वार्ड 7 के निवासी थे. पूर्व सैनिक चंद्रमोहन झा (65), पिता स्व. दयानंद झा अपनी निजी कार से बेटे के ससुराल गनौन जा रहे थे. इसी दौरान बलिया–खेड़ी के बीच पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे पानी में गिर गयी. इस हादसे में कार चलाक पुरन माली (45), पिता स्व. ठक्को माली की भी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा, लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया. हादसे की खबर सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. मामले में थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
