Madhubani News : एसएसबी जवानों ने गांजा, नशे की गोलियां व कफ सिरप किया जब्त

जवानों ने सूचना पर जयनगर के भेलवा चौक में विशेष छापेमारी की.

By GAJENDRA KUMAR | July 16, 2025 10:11 PM

जयनगर. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के उद्देश्य से सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी ने अभियान चलाया. ””जी”” कंपनी, सीमा चौकी कमला के जवानों ने सूचना पर जयनगर के भेलवा चौक में विशेष छापेमारी की. यह कार्रवाई सीमा स्तंभ से लगभग 1 किलोमीटर भारत की ओर की. इस दौरान जवानों ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए. जब्त सामग्रियों में 350 ग्राम गांजा, 12 बोतल ओनरेक्स कफ सिरप व 90 नग नाइट्राजेपम टैबलेट 9 पत्ते शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में इन नशीले पदार्थों को भारत के भीतर ही तस्करी के उद्देश्य से एकत्र किया गया था. हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन बरामद सामग्री को कानूनी प्रक्रिया के तहत जयनगर थाना को सौंप दिया गया. यह सफलता उप-कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा के नेतृत्व मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है