Madhubani News : स्टेट बैंक ने पेंशनरों की सुविधा के लिए लगाया शिविर
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा पेंशनरों की सुविधा व ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया.
मधुबनी. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा पेंशनरों की सुविधा व ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि पेंशनर वेलफेयर के प्रवेश कुमार, आरएम नवनीत कुमार व स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सौरभ कुमार ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रवेश कुमार ने कहा कि बैंक ग्राहकों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए बैंक तक आना पड़ता था. जिसके कारण पेंशनर को आर्थिक नुकसान के साथ ही घर से बैंक तक आने में कठिनाई होती थी.. लेकिन अब पेंशनर अपने घर में बैठकर भी मोबाइल से ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इस अवसर पर बैंक कर्मियों ने पेंशनरों को उनके मोबाइल से किस तरह से लाइफ सर्टिफिकेट दिया जाएगा की जानकारी भी दी. शिविर में सैकड़ों की संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
