Madhubani News : डाकघरों में अब सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक होगी बुकिंग

आमलोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार किया है.

By GAJENDRA KUMAR | November 29, 2025 10:11 PM

मधुबनी. आमलोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार किया है. डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि प्रधान डाकघर में सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक स्पीड पोस्ट, निबंधित पोस्ट सहित अन्य तरह के कार्य किये जाएंगे. जिले के बेनीपट्टी, जयनगर, सकरी, झंझारपुर, खजौली व मधेपुर उप डाकघर में भी काम काज के समय में एक घंटे की वृद्धि की गयी है. डाक अधीक्षक ने कहा कि अब कोई भी स्पीड पोस्ट सहित अन्य सभी तरह के पार्सल के लिए समय बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि डाकघरों में अब सभी तरह के लेन-देन ऑनलाइन भी होने लगा है. डाक घरों को कंप्यूटरीकृत करने के बाद अब किसी भी बैंक से पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन लेन-देन किया जा सकता है. डाक विभाग में अब सरकारी राशि का भी ऑनलाइन लेन-देन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है