Madhubani News : सत्र शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को मिलेगा पुस्तक : बीइओ

सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से आठवीं तक में अध्ययन कर रहे बच्चों को नयी किताबें देने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू की है.

By GAJENDRA KUMAR | November 27, 2025 9:59 PM

बिस्फी. सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से आठवीं तक में अध्ययन कर रहे बच्चों को नयी किताबें देने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू की है. बीआरसी भवन परिसर में गुरुवार को संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय रघेपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहास, उच्च माध्यमिक विद्यालय जफरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरी बांका उत्तर तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरी बांका दक्षिण के छात्रों के लिए पुस्तक, बैग, कॉपी का उठाव किया गया. संबंधित संचालक व समन्वयक ने सामग्री संकुल पर पहुंचाया. जिसका वितरण विद्यालय वार की जायेगी. बीइओ शेखर कुमार ने बताया कि फरवरी तक सभी विद्यालयों के लिए पुस्तक उपलब्ध हो जाएगी. उपलब्ध कराए गए हैं उसका वितरण की जा रही है. लक्ष्य के अनुसार पुस्तक पहुंचना शुरू हो गया है. विद्यार्थियों की सुविधा और समय पर सिलेबस पूरा करने के उद्देश्य किताबें सत्र शुरू होने से पहले पहुंचाने का निर्णय विभाग ने लिया है. रामकुमार शाह, अनिल कुमार, मो पिट्ठू ने बताया कि बीआरसी से वितरण का कार्य दो दिनों में कर ली जाएगी. उसके बाद विद्यालयों पर वितरण प्रारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है