Madhubani : राजद अध्यक्ष के विरोध में भाजपा विधायक एवं कार्यकर्ताओं का धरना

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभाशूं झा एवं जिला महामंत्री रंजीत यादव के नेतृत्व में सोमवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 23, 2025 5:04 PM

मधुबनी . भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभाशूं झा एवं जिला महामंत्री रंजीत यादव के नेतृत्व में सोमवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया. बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर का अपमान और लालू परिवार के अहंकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर सभा का आयोजन किया गया. अवसर पर धरना को पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. विनोद नारायण झा, डॉ. रामप्रीत पासवान, अरुण शंकर प्रसाद, हरि भूषण ठाकुर बचौल, मेयर अरुण राय, देवेंद्र कुमार यादव, सुबोध चौधरी, सतीश ठाकुर, मनोज कुमार मुन्ना, मनोज चौधरी, अमरनाथ प्रसाद, पवन साह, सुजीत पासवान, प्रशांत ठाकुर, महेद्र पासवान नगर अध्यक्ष पिंटू रौनियार, रामसकल यादव, आदित्य झा, कन्हैया साह, बैधनाथ यादव, गौरीशंकर महतो, नागेद्र राउत, पवन झा, अरुण राय, प्रभात चंद्र मिश्रा, विनोद प्रसाद, आयुष सिंह, सतीश दास, संतोष भगत सहित अन्य वक्ताओं ने बारी बारी से संबोधित किया. धरना समाप्त होने के बाद सभी ने रामफल यादव भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए सिद्वांत और आदर्श पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है