Madhubani News : बीडीओ व सीओ ने राजस्व कर्मचारी व सर्वे अमीन के साथ की बैठक
मेघदूतम सभागार में बीडीओ महेश्वर पंडित और सीओ अभिषेक आनंद की संयुक्त अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों, सर्वे अमीनो और एएसओ की बैठक हुई.
बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में बीडीओ महेश्वर पंडित और सीओ अभिषेक आनंद की संयुक्त अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों, सर्वे अमीनो और एएसओ की बैठक हुईं. जिसमें डब्लूपीयू व विवाह मंडप एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिये भूमि चयन और एनओसी देने, दाखिल खारिज, परिमार्जन, राजस्व वसूली, जाति व आय एवं निवास तथा इडब्लूएस ससमय निर्गत करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायत में विवाह मंडप का निर्माण होना है और यह सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है. इसलिये सभी उपस्थित कर्मी जल्द से जल्द भूभाग का चयन कर एनओसी से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही जिन जिन पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र के चलते रुका हुआ है, निष्पादन करें. कुछ पंचायतों में डब्लूपीयू निर्माण के लिये जो जमीन चिह्नित कर उसका एनओसी दिया गया और उसपर विवाद उत्पन्न हो गया है, वहां दूसरी जमीन चयन कर रिपोर्ट समर्पित करें. वहीं सीओ ने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में एनओसी का मसला सामने आ रहा है इसका शीघ्र निबटारा कराना सुनिश्चित करें. सभी राजस्व कर्मचारी इसको गंभीरता से लें. उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन तथा राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने और आवासीय, जाति, आय और इडब्लूएस निर्गत की प्रक्रिया ससमय करने का निर्देश दिये. दोनों अधिकारी ने सख्त रूप से कहा किसी भी कार्य में लापरवाही और शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
