Madhubani News : बाल विवाह रोकने के लिए जिले में सौ दिन का जागरूकता अभियान शुरू
जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार व ग्राम विकास युवा ट्रस्ट ने सौ दिन का जन जागरूकता अभियान बुधवार से शुरू किया.
मधुबनी.
जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार व ग्राम विकास युवा ट्रस्ट ने सौ दिन का जन जागरूकता अभियान बुधवार से शुरू किश्स. इस मुहिम के तहत सभी प्रखंडों और पंचायतों में जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, विद्यालय स्तर पर संवाद कार्यक्रम तथा बाल संरक्षण कानूनों की जानकारी दी जाएगी. जिससे बाल विवाह के प्रति समाज के लोग जागरुक हो सके. कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास युवा ट्रस्ट निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों व उपस्थित लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य पर गहरा असर पड़ता है. साथ ही अपील की है कि वह बाल विवाह रोकने में सहयोग करें. बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए समाज में सकारात्मक वातावरण बनाएं. —डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
