Madhubani News : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्राधिकार सचिव ने की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने शुक्रवार को बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | November 21, 2025 10:13 PM

मधुबनी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से 13 दिसबंर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने शुक्रवार को बैठक की. बैठक में माप-तौल, बिजली, वन विभाग व श्रम विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित सभी विभागों को लंबित मामले का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने व लोक अदालत में अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभ दिलाने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया. प्राधिकार सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवाद निपटारे का एक प्रभावी माध्यम है. जहां पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिलता है. ऐसे में उनसे जुड़े सभी पक्षकारों को समय पर नोटिस उपलब्ध करायी जाए. उन्होंने कहा कि अपने-अपने स्तर से पुराने व लंबित सुलहनीय मामले की पहचान कर उन्हें लोक अदालत में भेजने में प्राथमिकता दें. ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके .सचिव ने कहा कि किसी भी पक्षकार को अनावश्यक परेशान न किया जाए. समझौते की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जाएं. बैठक में वन विभाग से सोनाली कुमारी, बिजली विभाग से एसडीओ सुंधाशु कुमार, श्रम विभाग से गोविंद्र कुमार, माप तौल विभाग से मुजफ्फर आलम उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है