Madhubani News : आरके कॉलेज की छात्रा अपर्णा को स्वर्ण पदक मिलने पर किया सम्मानित

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति ने स्नातकोत्तर मैथिली की परीक्षा 2022-24 में प्रथम वर्ग में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त कर अपर्णा कुमारी ने स्वर्ण पदक दिया.

By GAJENDRA KUMAR | November 29, 2025 9:59 PM

मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति ने स्नातकोत्तर मैथिली की परीक्षा 2022-24 में प्रथम वर्ग में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त कर अपर्णा कुमारी ने स्वर्ण पदक दिया. रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के मैथिली विभागाध्यक्ष डाॅ. अरविंद कुमार सिंह झा ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि अपर्णा अत्यधिक प्रतिभा सम्पन्न छात्रा है. जिसकी लगनशीलता स्नातक स्तर से ही झलकती थी. इस अवसर पर शिक्षक प्रो. अशोक कुमार, डॉ. मनोज कुमार साह, प्रमोद कुमार पासवान व डॉ. आदित्यनाथ झा ने कहा कि एमए में पढ़ने के साथ ही यूजीसी नेट उत्तीर्ण करना उनकी प्रतिभा का प्रमाण है. विभागीय शताधिक छात्र-छात्रा इस अवसर पर कहा कि अपर्णा कुमारी के सुचारु रूप से अध्ययन- शैली से हमें प्रेरणा लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है