Madhubani News : गंदगी सड़क पर रखने से आक्रोश

पत्र लिखकर पहले बने नाला की गंदगी के कारण सड़क जाम होने व नाला निर्माण में अनियमितता बरतने पर आवेदन दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 12, 2025 10:16 PM

मधुबनी. गौशाला मोहल्ला वार्ड नंबर पंद्रह के ब्राह्मण बस्ती के लोगो ने सदर एसडीओ व नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर पहले बने नाला की गंदगी के कारण सड़क जाम होने व नाला निर्माण में अनियमितता बरतने पर आवेदन दिया है. मोहल्ला के राजू कुमार झा, बीरेंद्र नारायण झा, ललन कुमार झा, अमित झा, अर्चना झा ने कहा कि कुछ दबंगों के द्वारा पूर्व के नाला को जाम कर दिया गया है. जिसके कारण मुहल्ला भर के सैकड़ों परिवार का पानी निकासी नहीं हो रहा है. इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन के द्वारा नाला के सफाई कर हम लोगों के घर के आगे में गंदगी लगा दिया जाता है. इन लोगों ने कहा है कि कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा नए सिरे से नाला का निर्माण शुरु भी किया गया लेकिन उस पर भी रोक लगा दिया गया है. मुहल्ला के संतोष झा, शैलेश कुमार झा, नारायणजी झा, चिंटू झा, सुशील कुमार झा, जय प्रकाश झा, संजीव झा सहित कई लोगों ने इस समस्या के समाधान जल्द करने का अनुरोध किया है. राजू कुमार झा ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं होगा तो हमलोग नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है